6. झारखंड DGP एमवी राव ने किया दावा, पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर बरती जा रही एहतियात
झारखंड की राजधानी रांची में 5 थानाक्षेत्र में पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि सभी जगह एहतियात बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के ए-सिंप्टोमेटिक मामले भी काफी आए हैं.
7. देवघरः जानकारी के अभाव में लंबी यात्रा कर श्रद्धालु पहुंचे दुम्मा बॉर्डर, प्रशासन ने एंट्री पर लगायी रोक
देवघर में इस बार श्रावणी मेला नहीं लगाया गया है. वहीं, देवनगरी के सभी 12 एंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है. इससे बेखबर कई भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. दुम्मा बॉर्डर पर पहुंचे भक्तों को जब प्रशासन ने रोका तो उन्होंने बिहार बॉर्डर के पिलर पर ही जलार्पण कर दिया.
8. झारखंडः सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारी, कोविड-19 गाइडलाइन का होगा पालन
झारखंड में लॉकडाउन के बाद अब सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू की जा रही हैं. सीएसआर की मदद से सरकारी स्कूलों को सेनेटाइज कराया जाएगा. साथ ही बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर दिए जाने की बात जा रही है.
9. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रावणी पूजा की शुभकामना, कहा- घर को बनाएं बाबाधाम
इस साल सावन की शुरूआत सोमवार से हुई है, जो शुभ माना जा रहा है. आज सावन की पहली सोमवारी भी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर झारखंडवासियों को श्रावण की शुभकामनाएं दी है.
10. झारखंड में रविवार को कोरोना के पाए गए 61 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2815
भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 24,850 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,73,165 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 613 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19,268 हो गई है.