झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @ 9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी खबर

लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका, बढ़ती उम्र और बीमारी का दिया हवाला. शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर पहुंचा साहिबगंज, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई. बौद्ध धर्म ने अहिंसा और शांति का दिया संदेश : प्रधानमंत्री मोदी. मदरसा शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, मंत्री आलमगीर आलम ने दिए निर्देश. नए भवन में जल्द शिफ्ट होगा जनजातीय भाषा विभाग, विवि प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा कार्य. लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय, लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे मुलाकाती. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 9PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jul 4, 2020, 9:00 PM IST


1. लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका, बढ़ती उम्र और बीमारी का दिया हवाला

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में उनकी ओर से जमानत याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत को बताया है कि वह कई बीमारियों से ग्रस्त हैं. याचिका में कहा गया है कि उनकी उम्र 71 वर्ष हो गई है इसके साथ ही जेल की हिरासत अवधि को दिखाते हुए उन्होंने जमानत दी जाए.

2. झारखंड में कोरोना से 3 और मौत कुल मृतकों की संख्या हुई 18

शनिवार को झारखंड में तीन मौत होने से हड़कंप मच गया है. अब राज्य में कुल मृतकों की संख्या 18 हो गई है. जानकारी के अनुसार मृतक साहिबगंज, जमशेदपुर और खूंटी के रहने वाले हैं. स्वाथ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज की रहने वाली 67 वर्ष महिला कई बिमारियों से ग्रसित थी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी

3. शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर पहुंचा साहिबगंज, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

श्रीनगर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह साहिबगंज पहुंचा. शहीद के पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. जैप-9 परिसर के पास राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया

4. रांची: लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय, लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे मुलाकाती

RIIMS के पेंइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव से बिना अनुमति के सुबोधकांत सहाय मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव से बातचीत की और कुछ राजनीतिक मुद्दे पर भी चर्चा की.

5. झारखंड में एक दिन में कोरोना से गई 3 जानें, 2,700 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ता जा रही है. वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. तीनों मौत में एक जमशेदपुर का रहने वाला है, दूसरा खूंटी और तीसरा साहिबगंज का है.

6. अमर हो गए साहिबगंज के शहीद कुलदीप, पिता ने कहा- आतंकी को मार कर मरा होगा मेरा बेटा


श्रीनगर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह साहिबगंज पहुंचा. शहीद के पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. जैप-9 परिसर के पास राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.


7. झारखंड बीजेपी कार्यकारिणी की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बोले, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को दावा किया कि पार्टी की नई टीम जोश और होश वाली है. यह टीम पूरे दमखम के साथ सकारात्मक पक्ष की भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही एक सशक्त विपक्ष के रूप में भी उभरेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में लोगों तक ले जाया जाएगा, साथ ही मौजूदा राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर भी बीजेपी कार्यकर्ता आम लोगों तक जाएंगे.

8. झारखंडः मदरसा शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, मंत्री आलमगीर आलम ने दिए निर्देश


झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की एक बैठक शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में की गई. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा है कि मदरसा शिक्षकों के 39 महीने के बकाया वेतन का भुगतान जल्द किया जाएगा.

9. नए भवन में जल्द शिफ्ट होगा जनजातीय भाषा विभाग, विवि प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा कार्य


आरयू के जनजातीय भाषा विभाग को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय का भवन निर्माण विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. पुराने भवन को व्यवस्थित करने को लेकर प्रक्रियाएं तेज की गईं हैं. शिक्षण संस्थाएं खुलने के बाद नए भवन में जनजातीय भाषा विभाग संचालित होंगी.


10. 3. बौद्ध धर्म ने अहिंसा और शांति का दिया संदेश : प्रधानमंत्री मोदी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में धर्म चक्र दिवस का उद्धाटन किया इसके बाद पीएम मोदी ने वीडियो के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बौद्ध धर्म ने मानव जाति को अहिंसा और शांति का संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details