झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

4 और 5 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भयंकर वज्रपात की आशंका, अलर्ट जारी. गवर्नर और सीएम ने शहीद कुलदीप उरांव को दी श्रद्धांजलि. खूंटी में वज्रपात से दो सगी बहन समेत 3 की मौत, घर में छाया मातम. कोरियोग्राफर सरोज खान का जमशेदपुर से था लगाव, 8-10 बार आईं थी लौहनगरी. बालाजी की तर्ज पर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन करेंगे दर्शन, हाई कोर्ट का फैसला. बेरमो-दुमका विधानसभा सीट पर सजने लगा उपचुनाव का रण, इन उम्मीदवारों के नाम पर है चर्चा. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @9PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jul 3, 2020, 8:59 PM IST

1. 4 और 5 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भयंकर वज्रपात की आशंका, अलर्ट जारी

4 और 5 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भयंकर वज्रपात की आशंका जताई गई है. इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिले के उपायुक्त और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं. हाल के दिनों में बिहार में वज्रपात के कारण जानमाल की भारी क्षति हुई थी. इसके मद्देनजर आपदा विभाग को विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.

2. रांची: गवर्नर और सीएम ने शहीद कुलदीप उरांव को दी श्रद्धांजलि


श्रीनगर में आतंकियों के साथ में मुठभेड़ में शहीद हुए साहिबगंज के जवान कुलदीप उरांव को गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


3. खूंटीः वज्रपात से दो सगी बहन समेत 3 की मौत, घर में छाया मातम


खूंटी जिले के सुदूरवर्ती बिरबांकी के कोचांग इलाके में वज्रपात की चपेट में आने से दो सगी बहन समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


4. झारखंड में वज्रपात का कहर: 4 की मौत, कई झुलसे


झारखंड में वज्रपात से हर दिन मौत हो रही है. बता दें कि झारखंड के कई जिलों में ठनका गिरने से लोग काल के गाल में समा रहे हैं. पिछले दो दिनों में पांच लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है.

5. कोरियोग्राफर सरोज खान का जमशेदपुर से था लगाव, 8-10 बार आईं थी लौहनगरी


कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर बॉलीवुड के साथ जमशेदपुर में उनके चाहने वालों में शोक की लहर है. बता दें कि सरोज खान डांस एकेडमी जमशेदपुर से कई लोग बॉलीवुड तक पहुंचे हैं.

6. झारखंड में 2634 कोरोना का मरीज, जानिए जिलेवार आंकड़े


पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. झारखंड में कुल 646 एक्टिव कोरोना केस हैं. राज्य में अब तक 1931 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.


7. बेरमो-दुमका विधानसभा सीट पर सजने लगा उपचुनाव का रण, इन उम्मीदवारों के नाम पर है चर्चा


चुनाव आयोग के सूत्रों की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव संपन्न कराया जाएगा. बेरमो सीट पर सीटिंग कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की मौत के बाद उप चुनाव होगा. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो जगह, दुमका और बरहेट से विधानसभा चुनाव जीता था. हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और बरहेट सीट पर ही विधायक बने रहना पसंद किया है.

8. जमशेदपुर: मजदूर संगठनों में सरकार के खिलाफ नाराजगी, रैली निकालकर जताया विरोध


जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों ने असंगठित श्रमिकों के मुद्दों, कानूनी ट्रेड यूनियन के अधिकार के साथ मजदूरी और नौकरी की सुरक्षा संबंधित 12 सूत्री मांग कर रहे हैं. इसको लेकर मजदूर संगठनों ने एक जुट होकर साकची आम बागान से रैली निकाली. हजारों की संख्या में रैली में शामिल मजदूर और संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के श्रम विरोधी कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे.

9. बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन करेगी कांग्रेस: राज्यसभा सांसद


कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की नीति बिल्कुल स्पष्ट है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनकी बात हुई है. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन धर्म का पालन करेगी. गठबंधन के तहत जो सीटें मिलेंगी, उसके तहत चुनावी मैदान में हाथ आजमाएंगे. इसमें किसी भी प्रकार का संदेह नहीं किया जाना चाहिए.


10. बालाजी की तर्ज पर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन करेंगे दर्शन, हाई कोर्ट का फैसला

सावन के पवित्र महीने में पूजा को लेकर मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने सभी पक्षों को देखते हुए श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में ऑनलाइन दर्शन कराने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details