1. रामगढ़ में रांची-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर
रांची-पटना फोरलेन सड़क के काकेबार पटेल चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला, एक पुरुष एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. 4 में से 2 की हालत गंभीर है.
2. रांचीः सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रांची के एसएसपी बने सुरेंद्र झा
झारखंड सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा को स्पेशल ब्रांच का एडीजी बनाया गया है. गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा को रांची का नया सीनियर एसपी बनाया गया है . राजकुमार लाकड़ा को डीआईजी पलामू बनाया गया है जबकि गिरिडीह एसपी के पद पर अमित रेणु को भेजा गया है.
3 गिरिडीहः चंपा के बाद नीरज बना रोल मॉडल, बाल मजदूरों को स्कूल भेजने पर डायना अवार्ड से सम्मानित
गिरिडीह जिला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यहां के आदिवासी युवक नीरज मुर्मू को ब्रिटेन का प्रसिद्ध डायना अवार्ड मिला है. नीरज को आदिवासी युवकों को स्कूल भेजने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले यहीं की चम्पा कुमारी को भी डायना अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
4. लालू से मिले एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय, जेल प्रशासन से नहीं ली अनुमति
नियमों को ताक पर रखकर बिहार के नवनिर्वाचित विधान पार्षद सुनील सिंह और पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने लालू यादव से मुलाकात की. हालांकि सुनील सिंह ने कहा कि रिम्स में अपने किसी संबंधी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी दौरान लालू यादव से पैसेज में मुलाकात हो गई.
5. जंगल से निकलकर गांव पहुंचे हिरण की मौत, इलाज में देरी के कारण निकली जान
जंगल से निकलकर झुंड से बिछड़ा हिरण बरकट्ठा प्रखंड के एक गांव पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जब तक पहुंचे हिरण की मौत हो गई.