झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

बाबूलाल मरांडी ने लोकायुक्त को लिखा पत्र, बरहरवा प्रकरण में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की. साहिबगंज में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, थाना प्रभारी और एएसआई को लगी गोली. सहकारी बैंकों को आरबीआई की निगरानी में लाने वाले अध्यादेश को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी. सरकार के पास कोरोना से निपटने की योजना नहीं : राहुल गांधी. पीएम मोदी के सपनों का गांव आरा केरम पूरी तरह से है आत्मनिर्भर. बारिश के बीच धंसी जमीन, दहशत में लोग. रांची: झारखंड में नहीं बिकेगी कोरोनिल दवा, स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई रोक. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top 10 @ 7PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 27, 2020, 7:01 PM IST

1. बाबूलाल मरांडी ने लोकायुक्त को लिखा पत्र, बरहरवा प्रकरण में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की


बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को लोकायुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए बरहरवा प्रकरण में किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है.


2. साहिबगंज: पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, थाना प्रभारी और एएसआई को लगी गोली

बरहेट थाना अंतर्गत पहाड़ी इलाके बोड़बांध गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. पिछले दिनों बारियो निवासी अनाज व्यापारी अरूण साह का अपहरण कर लिया गया था. जिसकी तलाश जिला की चार थाना टीम बनाकर कर रही थी.

3. सहकारी बैंकों को आरबीआई की निगरानी में लाने वाले अध्यादेश को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सभी शहरी सहकारी बैंकों और बहु-राज्यीय सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की निगरानी में लाने वाले बैंकिंग नियमन (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे दी है.

4. सरकार के पास कोरोना से निपटने की योजना नहीं : राहुल गांधी

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोने से जंग में मोदी हार चुके हैं.


5. पीएम मोदी के सपनों का गांव आरा केरम पूरी तरह से है आत्मनिर्भर, जानिए पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से आत्मनिर्भर बनने की अपील की है. लेकिन उनकी अपील से पहले ही झारखंड का एक गांव पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो गया है. रांची के पास बसे आरा-केरम गांव के लोग पूरी तरह से गांव के ही संसाधन पर निर्भर हैं. इस गांव में ना कोई नशा करता है और ना ही लड़ाई झगड़े होते हैं. इस गांव की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं.


6. बारिश के बीच धंसी जमीन, दहशत में लोग

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर जमीन धंसने की घटना घटी है. इस बार बनियाडीह और अगदोनी गांव के बीच महुआपथारी में बड़े भूभाग में दरारें आई हैं. कई स्थानों पर तो दरार काफी चौड़ी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.

7. रांची: झारखंड में नहीं बिकेगी कोरोनिल दवा, स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई रोक

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया है कि झारखंड में बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा का इस्तेमाल तभी होगा जब केंद्रीय आयुष मंत्रालय और आईसीएमएआर इसकी अनुमति देगा.

8. पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त जारी, तीन हफ्ते में दाम 9.12 और 11.01 रुपये बढ़े

एक ओर जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले तीन हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है. सात जून से पेट्रोल कुल 9.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

9. जामताड़ा में डीसी आवास के सामने फेंका जा रहा कचरा, शहर में कूड़ा फेंकने की नहीं है उचित व्यवस्था


जामताड़ा शहर में कचरा फेंकने की उचित व्यवस्था प्रशासन अब तक नहीं कर पाई है. शहर भर का कचरा ठीक डीसी के घर के सामने सड़क किनारे फेंका जा रहा है, जिसकी अनुमति खुद प्रशासन ने दी है.

10. नाबालिग हत्याकांड मामलाः पीड़ित परिजन से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, दी 50 हजार की सहायता राशि


सरायकेला में नबालिग हत्याकांड मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पीड़ित परिवार से शनिवार को मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उनका हाल जाना और 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की. इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मामले का स्पीडी ट्रायल चला कर सभी दोषियों को फांसी तक की सजा दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details