6. झारखंड में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 2265, मृतकों की संख्या पहुंची 12
राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह से 8 मरीज, पूर्वी सिंहभूम से 8, हजारीबाग में 7, गुमला और कोडरमा से 5-5, देवघर से 4, खूंटी से 3, रांची और सिमडेगा से 2-2 और पलामू जिले से एक कोरोना मरीज की पुष्टी हुई है.
7. रांची: आम की बिक्री पर कोरोना का ग्रहण, दाम में 25 फिसदी की आई गिरावट
आम के बाजार में भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. सस्ता होने के बावजूद भी आम का कोरोबार ठंडा पड़ा हुआ है क्योंकि कोरोना के कारण लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. जिस कारण दुकादारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
8. चुनाव में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने जनहित याचिका की निष्पादित
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का उपयोग ना किए जाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. दोनों न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की.
9. भारतीय U-17 गर्ल्स फुटबॉल वर्ल्ड कप कैंप में झारखंड की चयनित खिलाड़ियों को रांची में दिया जाएगा प्रशिक्षण, योजना तैयार
गर्ल्स फुटबॉल वर्ल्ड कप के कैंप में झारखंड के 12 चयनित खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से झारखंड सरकार राजधानी रांची में ही अपने खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करते हुए इनके लिए कैंप का आयोजन करने जा रही है. रांची के मोरहाबादी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल स्टेडियम में और खेल गांव स्थित मुख्य फुटबॉल स्टेडियम में भी इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने को लेकर प्लान तैयार किया गया है.
10. रामेश्वर उरांव ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन, कहा- जनतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम, बेखौफ होकर रखें अपनी बात
राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा है कि उनके कई सहयोगी मोदी पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं. इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंत्री रामेश्वर उरांव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान सही है. उन्होंने कहा कि वो विपक्ष की भूमिका में हैं. इसलिए सरकार की खामी को बेखौफ होकर बताना चाहिए.