19 वर्षों बाद झारखंड में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का पता बदलेगा, क्योंकि झारखंड में कांग्रेस अपना नया प्रदेश कार्यालय बनाएगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने जमीन तलाशना शुरू कर दिया है. इसकी जिम्मेदारी सांसद धीरज साहू को दी गई है और राजधानी के कई इलाकों में जमीन देखने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें नया प्रदेश कार्यालय बन सकेगा.
- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ राज्य भर में 29 जून को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विरोध प्रदर्शन करेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि इसके साथ ही 26 जून को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धारण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
- खूंटी में पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर
खूंटी में पत्थलगड़ी समर्थक और नेता रामजीव मुंडा की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात जिले के जिकिलता के पास की है, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने धारदार हथियार से रामजीव मुंडा की हत्या कर दी.
- भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में IIT-ISM की अहम भूमिका, BRO को दे रही तकनीकी सहायता
भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले दोनों देश के सैनिक की बीच झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ था. झड़प के बाद दोनों देशों के बीच लगातार वार्ता भी हो रही है. इस तनाव भरे माहौल में भी धनबाद के आईआईटी-आइएसएम सड़क निर्माण के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन को तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है.
- बुधवार को झारखंड में मिले 18 कोरोना संक्रमित, फिलहाल राज्य में 632 मरीज मौजूद
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,72,892 पार कर गई है. देश में 1,86,567 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 2,71,364 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 14,906 मरीजों की मौत हो चुकी है.