झारखंड में आज तीसरे चरण की वोटिंग जारी, 66.85 लाख वोटर तय करेंगे 67 प्रत्याशियों की किस्मत
आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है. देश की 59 सीटों पर तो राज्य के 4 सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है. झारखंड की चार सीट धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट पर मतदान हो रहा है. कुल 67 प्रत्याशी मैदान में हैं.
रांची: आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है. देश की 59 सीटों पर तो राज्य के 4 सीटों पर आज सुबह से मतदान हो रहा है. झारखंड की चार सीट धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट पर मतदान हो रहा है. कुल 67 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इन चार सीटों से 67 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं. इन 67 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 66,85,401 मतदाता करेंगे. राज्य में 8581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि शाम 4 बजे खत्म होगी. वहीं सभी चारों सीट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
धनबाद लोकसभा सीट से मुख्य उम्मीदवार बीजेपी से पीएन सिंह और कांग्रेस से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद हैं. जमशेदपुर सीट से बीजेपी के विद्युत वरण महतो तो जेएमएम से चंपई सोरेन मैदान में हैं. गिरिडीह सीट पर एनडीए के सहयोगी दल आजसू से चंद्र प्रकाश चौधरी और जेएमएम से जगरनाथ महतो हैं. सिंहभूम सीट से बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और कांग्रेस से गीता कोड़ा मैदान में हैं.