जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में बढ़ते तापमान के साथ-साथ नेताओं का दौरा भी बढ़ता नजर आ रहा है. एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ग्रामीण पंचायतों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशी लोगों को सरकार की उपलब्धि से अवगत भी करा रहे हैं.
अमित शाह राजनीतिक चाणक्य हैं, जमशेदपुर आना शुभ संकेत: विद्युत वरण महतो
जमशेदपुर में एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ग्रामीण पंचायतों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशी लोगों को सरकार की उपलब्धि से अवगत भी करा रहे हैं. प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को चुनाव के वक्त इस बात का एहसास हुआ है कि बेरोजगारी और शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर मजदूरों का शहर है और क्षेत्र में एजुकेशन हब बनाने की जरूरत है.
प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को चुनाव के वक्त इस बात का एहसास हुआ है कि बेरोजगारी और शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर मजदूरों का शहर है और क्षेत्र में एजुकेशन हब बनाने की जरूरत है. बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल की जरूरत है, जिससे लोगों को बेहतर शिक्षा और इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.
वहीं, उन्होंने जमशेदपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी सभा के लिए आगमन पर कहा कि दोनों राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के आने से उन्हें और अधिक जनता का समर्थन मिलेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजनीतिक चाणक्य हैं. वह अपना टारगेट पूरा करते हैं. जमशेदपुर में उनका आना एक शुभ संकेत है.