झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

पलामू लोकसभा सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत, वीडी राम ने दूसरी बार लहराया परचम - झारखंड न्यूज

पलामू में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है. 475284 वोट से भाजपा के विष्णुदयाल राम चुनाव जीत गए हैं, बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम ने यहां आरजेडी के घूरन राम को हराया.

फाइल फोटो

By

Published : May 23, 2019, 8:52 PM IST

रांची/हैदराबादः झारखंड की पलामू सीट पर बीजेपी एक बार फिर जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम ने काफी अंतर से आरजेडी के घूरन राम को हराया है. वीडी राम की पलामू सीट पर ये लगातार दूसरी बार जीत है.

वीडी राम का बयान

पुलिस अधिकारी से सांसद बने वीडी राम का जन्म 23 जुलाई 1961 को हुआ था. वो बिहार के बक्सर जिले नैनीजोर के रहने वाले हैं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई नेतरहाट आवासीय स्कूल से की. पटना यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. 1973 में वो आईपीएस के लिए चयनित हुए. अपने शुरुआती कार्यकाल में वो भागलपुर के एसपी बने. भागलपुर में प्रसिद्ध आंखफोड़वा कांड के दौरान वीडी राम वहां के एसपी थे. इस कांड के बाद वे मशहूर हुए थे. इसके बाद वो पटना के एसएसपी बने. अलग राज्य बनने के बाद वो झारखंड में आ गये. वो दो बार झारखंड के डीजीपी बने. पहली बार 2005 में डीजीपी बने. दूसरी बार वो 2007 से 2010 तक झारखंड के डीजीपी पद पर रहे. पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद वो 2014 में राजनीति में आए. बीजेपी की उन्होंने सदस्यता ली. पार्टी ने उन्हें 2014 लोकसभा चुनाव में पलामू से टिकट दिया. वो पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे. 2014 के चुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की.

झारखंड में पलामू 24 जिलों में से एक अहम जिला है, जो 1892 में अस्तित्व में आया. पलामू लोकसभा सीट से अब-तक 18 सांसद रह चुके हैं. पलामू से कांग्रेस की कमला कुमारी सबसे अधिक 4 बार सांसद रह चुकी हैं.
पलामू से अब तक के सांसद
इस सीट पर 1951 और 1957 का चुनाव कांग्रेस के गजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने जीत दर्ज की थी. 1962 में स्वतंत्र पार्टी के शशांक मंजरी ने जीत हासिल की. 1967 और 1971 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर कमला कुमार जीती. 1977 में जनता पार्टी की टिकट पर रामदेनी राम जीतीं. इसके बाद फिर 1980 और 1984 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर कमला कुमारी जीतीं.1989 में जनता दल के टिकट पर जोरावर राम जीते. 1991 में बीजेपी के टिकट पर राम देव राम ने जीत दर्ज की. 1996, 1998 और 1999 के चुनाव में बीजेपी के ब्रज मोहन राम जीते में कामयाब हुआ. 2004 में इस सीट राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर मनोज कुमार और 2006 के उपचुनाव में आरजेडी के ही टिकट पर घुरान राम जीते. 2009 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कामेश्वर बैठा संसद पहुंचे. 2014 में बीजेपी के विष्णू दयाल राम जीते.


1962 के चुनाव में पलामू के लोगों ने देखा था पहली बार हेलीकॉप्टर
1962 के लोकसभा चुनाव में पलामू के लोगों ने पहली बार हेलीकॉप्टर को देखा था. उस चुनाव में हजारीबाग, रामगढ़ की राजमाता शशांक मंजरी ने चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था. राजमाता स्वतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ी थीं.

2019 का रण
बीजेपी ने इस बार फिर से विष्णू दयाल राम को पलामू के रण में उतारा था. वहीं महागठबंधन के तहत यह सीट आरजेडी को मिली थी. जिस पर उसने घुरन राम को उम्मीदवार बनाया था. सीपीआई एमएल ने सुषमा मेहता को अपना प्रत्याशी बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details