सरायकेला: लोकतंत्र के महापर्व में युवा वोटरों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स की क्लास लगाई. जहां उपायुक्त ने मतदान के प्रति कॉलेज स्टूडेंट्स को जागरूक करते हुए इसके फायदे भी गिनाए.
लोकसभा चुनाव: युवा वोटरों को जागरूक करने के लिए सरायकेला डीसी ने कॉलेज में लगाई क्लास - सरायकेला
लोकतंत्र के महापर्व में युवा वोटरों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित के लिए सरायकेला में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स की क्लास लगाई.
लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. आगामी 12 मई को सरायकेला खरसावां जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान होने हैं. इधर, आम लोगों के साथ जिला प्रशासन यूथ वोटरों को मतदान के प्रति लगातार जागरूक कर रहा है. इसी क्रम में सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित एक निजी कॉलेज में जिले के डीसी छवी रंजन ने छात्र-छात्राओं को वोटिंग के प्रति प्रेरित करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
आयोजित यूथ वोटर्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के उपायुक्त कॉलेज के छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए मतदान की प्रक्रिया को भी छात्रों को बताया. साथ ही मताधिकार का प्रयोग क्यों किया जाता है. इसके क्या फायदे हैं? ये बातें भी जिले के उपायुक्त ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बताया. मौके पर छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूक किए जाने संबंधित जानकारियां दी गई.