झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए की वोटिंग अपील, कहा- झांसे में मत आना मतदान करने जरूर जाना

पीएम मोदी की गिरिडीह में सभा को लेकर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. पीएम सभा संबोधित करते हुए बोले कि एनडीए की सरकार गरीबों को ध्यान में रखकर योजना चलाती है. 5 साल में जितनी भी योजना चालू हुई है. उससे सभी किसानों और गरीब, आदिवासी को फायदा हुआ है. पीएम ने कांग्रेस को लूट-खसोट की पार्टी कहा. पीएम ने कहा कि पहले लोग रोजगार के लिए बाहर जाते थे, लेकिन एनडीए की सरकार ने उन्हें वापस लाने का काम कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी का बयान

By

Published : Apr 29, 2019, 1:13 PM IST

गिरिडीह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के कोडरमा में एक सभा को संबोधित किया. पीएम कोडरमा के बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की. वहीं पीएम ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए बोला कि ये गरीब को गरीब ही बनाकर रखना चाहते हैं. इससे इनको फायदा होता है, जिससे ये लोगों को ठगते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी का बयान


पीएम मोदी की सभा को लेकर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. पीएम सभा संबोधित करते हुए बोले कि एनडीए की सरकार गरीबों को ध्यान में रखकर योजना चलाती है. 5 साल में जितनी भी योजना चालू हुई है. उससे सभी किसानों और गरीब, आदिवासी को फायदा हुआ है. पीएम ने कांग्रेस को लूट-खसोट की पार्टी कहा. पीएम ने कहा कि पहले लोग रोजगार के लिए बाहर जाते थे, लेकिन एनडीए की सरकार ने उन्हें वापस लाने का काम कर रही है.


पीएम मोदी ने इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री के बेटे का बयान गुस्सा भर देने वाला है. एचडी कुमार स्वामी कहते हैं कि सेना में कौन जाता है. पीएम ने कहा कि कर्नाटक के सीएम सेना का अपमान कर रहे हैं. बता दें कि अन्नपूर्णा देवी के सामने जेवीएम के बाबूलाल मरांडी हैं. वहीं कोडरमा में 6 मई को मतदान होना है. ऐसे में अभी पीएम की रैली अन्नपूर्णा देवी के लिए वोट बढाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details