साहिबगंज: गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने राजमहल सुरक्षित सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और राजमहल विधायक अनंत ओझा मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री काफी देर से पहुंचे.
हेमलाल मुर्मू ने किया नामांकन, लोगों से कहा- आप हमें वोट दें और आपकी आवाज को दिल्ली तक पहुचाएंगे - लोकसभा चुनाव
बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने राजमहल सुरक्षित सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और राजमहल विधायक अनंत ओझा मौजूद थे.
सीएम रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किए. हेमलाल मुर्मू निर्वाचन आयोग के समय के अनुसार तीन बजे के पहले पहुंचे और नामांकन किया. निर्वाची पदाधिकारी ने दिए गए पर्चा को स्वीकार किया और बारीकी से सभी कागजात को चेक किया. अंत में एक शपथ पत्र को हेमलाल मुर्मू से पढ़वाया गया.
हेमलाल मुर्मू ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जेएमएम का सांसद अपने पांच सालों में कुछ भी काम नहीं किया है. राजमहल की जनता नाराज है. निश्चित रूप से इस बार लोकसभा में जनता सबक सिखएगी. हेमलाल मुर्मू ने जनता से कहा कि आप हमें वोट दे और आपकी आवाज को दिल्ली तक पहुचाएंगे.