झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

हजारीबाग लोकसभा के इस जिले में वोटिंग में पुरुषों से आगे निकली महिलाएं

हजारीबाग लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान काफी अच्छा हुआ. इस दौरान लोगों में उत्साह देखा गया. 2014 के मुकाबले 2019 में अधिक वोट पड़े. रामगढ़ जिले में महिलाओं ने पुरुषों के अपेक्षा अधिक वोट डाले.

जानकारी देती डीसी राजेश्वरी बी

By

Published : May 8, 2019, 2:42 AM IST

रामगढ़: जिले में 6 मई को मतदान के दौरान मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया. इस चुनाव में महिला पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा ली. हजारीबाग लोकसभा के रामगढ़ जिले में 70.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

जानकारी देती डीसी राजेश्वरी बी


बड़कागांव विधानसभा में 64.80%, मांडू में 63.75% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले चुनाव के दौरान रामगढ़ विधानसभा में 69.19% मतदान हुआ था इस बार 70.69% मतदान हुआ है. इसी तरह बड़कागांव विधानसभा में पिछले चुनाव के दौरान 61.76 प्रतिशत मतदान हुआ तो इस बार 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ है.


रामगढ़ जिले का परसेंटेज काफी अच्छा है. महिला पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा ली. हर जगह हर विधानसभा में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है. रामगढ़ जिले में बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया. वीवीपैट, ईवीएम मशीन कंट्रोल यूनिट भी नाम मात्र के लिए खराब हुए थे. पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details