रांची: एडीजी अनुराग गुप्ता को झारखंड हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. अभी चुनाव तक अनुराग गुप्ता को दिल्ली में ही रहना होगा. झारखंड हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया है.
एडीजी अनुराग गुप्ता को झारखंड हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, चुनाव आयोग से मांगा जवाब
शुक्रवार को एडीजी अनुराग गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से आईपीएस की एंट्री बंद करने के मामले में जवाब तलब किया है.
फाइल फोटो
निर्वाचन आयोग के फैसले पर अनुराग गुप्ता ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. एडीजी अनुराग गुप्ता को भारत के निर्वाचन आयोग ने चुनाव तक झारखंड से बाहर जाने का दिया आदेश है. उसी आदेश को अनुराग गुप्ता ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब देने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी.
Last Updated : Apr 12, 2019, 5:51 PM IST