रांची: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह रविवार को झारखंड के 3 संसदीय इलाकों में अलग-अलग सभाएं करेंगे. पार्टी द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री सिंह 23 अप्रैल को 11:00 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से पलामू के लिए रवाना हो जाएंगे. पलामू जिले के हुसैनाबाद में उनकी एक जनसभा प्रस्तावित है. जहां वह पार्टी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद वीडी राम के समर्थन में सभा करेंगे.
चतरा, पलामू और हजारीबाग में होगी गृह मंत्री की सभाएं, 23 मई को पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह 23 अप्रैल को पलामू के हुसैनाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी पार्टी के हुसैनाबाद विधानसभा संयोजक राम प्रवेश सिंह ने दी. चतरा और हजारीबाग में भी गृह मंत्री की सभाएं होंगी.
उसके बाद वह चतरा संसदीय क्षेत्र में वहां के निवर्तमान सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह के लिए इटखोरी स्थित परोका कला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वहां से वह केंद्रीय मंत्री जयंत सिंहा के संसदीय इलाके हजारीबाग जाएंगे। हजारीबाग जिले के चौपारण में सलहरा मैदान में आयोजित जनसभा में संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री रांची लौटेंगे और फिर रांची एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इनमें से चतरा और पलामू संसदीय इलाकों में 29 अप्रैल को मतदान होना है जबकि हजारीबाग में 6 मई को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है.