रांची: आगामी 6 मई को झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान होना है. इस फेज में राज्य की राजधानी रांची संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होना है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन लगातार वोट परसेंटेज को बढ़ाने के प्रयास में जुटा है. इसके तहत स्वीप एक्टिविटी चलाई जा रही है.
जिला प्रशासन ने खेद जताते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र होने की बावजूद रांची संसदीय क्षेत्र में महज 40 प्रतिशत ही मतदान होता है. जिसे इस बार बढ़ाने का प्रयास जारी है. रांची संसदीय क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ाने के मकसद से जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. ऐसे में इस बार जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इन कार्यक्रमों का असर वोट परसेंटेज पर पड़ेगा और परसेंटेज में बढ़ोतरी होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र होने के बावजूद रांची संसदीय क्षेत्र में 40 प्रतिशत मतदान होता है.