झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

कांग्रेस प्रत्याशी और पुलिस में नोकझोंक, मतदान केंद्र के बाहर मीडिया से बात करने को लेकर हुई थी बहस - झारखंड न्यूज

लोहरदगा लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत और पुलिस के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. बाद में कुछ लोगों के समझाए-बुझाए जाने और एसडीओ ज्योति कुमारी झा की पहल के बाद ये मामला शांत हुआ.

सुखदेव भगत और पुलिस में नोकझोंक

By

Published : Apr 29, 2019, 3:51 PM IST

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत और पुलिस के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. बाद में कुछ लोगों के समझाए-बुझाए जाने और एसडीओ ज्योति कुमारी झा की पहल के बाद ये मामला शांत हुआ.

सुखदेव भगत और पुलिस में नोकझोंक


जानकारी के अनुसार सुखदेव भगत ने मत्स्य केंद्र स्थित मतदान केंद्र में अपना मत देने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे. यह देखकर वहां पर खड़े एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह और लोहरदगा अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने सुखदेव भगत को केंद्र के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करने से रोका. जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी कहासुनी हो गई.


सुखदेव भगत ने लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के हनन का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों पर उनके अधिकारों पर रोक लगाने का आरोप लगाया. हालांकि, बाद में बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर के लिए बूथ पर तनावपूर्ण माहौल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details