झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

पीएम के रोड शो से जनता पर नहीं पड़ेगा फर्क, मोदी के आने से यहां के लोगों को नहीं हुआ फायदा: कांग्रेस

रांची में पीएम के रोड शो के बाद कांग्रेस ने रांची लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के वोट पर कोई असर नहीं पड़ने का दावा किया है. कांग्रेस का मानना है कि प्रधानमंत्री कई बार झारखंड दौरे पर रहे हैं, लेकिन उनके ही कैंडिडेट को इसका नुकसान ही उठाना पड़ा है.

मोदी रोड शो पर कांग्रेस नेता का बयान

By

Published : Apr 24, 2019, 5:04 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री के रांची में रोड शो के बाद कांग्रेस ने रांची लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के वोट पर कोई असर नहीं पड़ने का दावा किया है. कांग्रेस का मानना है कि प्रधानमंत्री कई बार झारखंड दौरे पर रहे हैं, लेकिन उनके ही कैंडिडेट को इसका नुकसान ही उठाना पड़ा है.

मोदी रोड शो पर कांग्रेस नेता का बयान


प्रधानमंत्री के रांची में रोड शो के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इसका असर विपक्षी खेमे पर पड़ेगा, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री का हमेशा झारखंड दौरा होता रहा है, लेकिन इससे विपक्षी खेमे पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. उनके रोड शो से रांची लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के वोट पर भी कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है.


प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि रांची लोकसभा सीट और लोहरदगा लोकसभा सीट की जनता ने ठान लिया है कि बीजेपी के झांसे में अब नहीं आना है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री के रोड शो में रांची के अलावे अन्य जिलों से नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ही शिरकत की और आम जनता नदारद रही. उनके रोड शो और सभा से रांची और लोहरदगा लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशियों के वोट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि बीजेपी को यह पता है कि इन्हें जनता नकार चुकी है और इसलिए पीएम द्वारा रोड शो और सभाओं का आयोजन इवेंट मैनेजमेंट के तहत चेहरा चमकाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन इसका जवाब जनता मतदान के दिन अपने आक्रोश के साथ देगी. उन्होंने कहा कि उनके आने और जाने से झारखंड के आवाम को कोई नफा नुकसान होने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details