हजारीबाग: पूरा देश चुनावी मोड पर आ गया है और अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, लेकिन इन दिनों सबसे अधिक अगर सवाल और कटाक्ष हो रहे हैं तो वह गठबंधन को लेकर. हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जयंत सिन्हा ने अपनी चुनावी मंच में कई बार अलग-अलग तरह की टिप्पणी महागठबंधन को लेकर की तो अब जयंत सिन्हा के बयान को लेकर कांग्रेस जवाब दे रही है.
जयंत सिन्हा के आरोपों का कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा- बीजेपी को बोलने का अधिकार नहीं
हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जयंत सिन्हा ने अपनी चुनावी मंच में कई बार अलग-अलग तरह की टिप्पणी महागठबंधन को लेकर की तो अब जयंत सिन्हा के बयान को लेकर कांग्रेस जवाब दे रही है.
हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने महागठबंधन को कभी महाठगबंधन कहा, तो कभी महाखिचड़ी कहा, कभी महामिलावटी बंधन कहा तो अब महा गठबंधन को लेकर जयंत सिन्हा का नया बयान आया है कि गठबंधन की हवा निकल गई है और वह फुश गठबंधन है. इस तरह की बयानबाजी के बाद कांग्रेस भी अब महागठबंधन को लेकर बयान दे रही है.
हजारीबाग में लोकसभा प्रभारी शहजादा अनवर ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें महागठबंधन को लेकर बयान देने का अधिकार नहीं है. क्योंकि भाजपा खुद ही एक बड़ा गठबंधन पूरे देश में बनाई है. जिसका नाम एनडीए है, जिसमें 2 से 3 दर्जन पार्टी ने गठबंधन किया है. उन्होंने महाराष्ट्र शिवसेना के साथ फिर से गठबंधन किया तो बिहार और यूपी में छोटे-छोटे दल के साथ गठबंधन किया है. इसलिए भाजपा को महागठबंधन पर बोलने का अधिकार नहीं है.