बगोदर,गिरिडीह: कोडरमा संसदीय क्षेत्र में सीएम रघुवर दास 2 मई को चुनावी सभा करेंगे. ये सभा अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में की जाएगी. सभा का आयोजन बगोदर स्टेडियम में किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.
2 मई को बगोदर में CM रघुवर दास की चुनावी सभा, कार्यक्रम की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता - अन्नपूर्णा देवी
बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि 2 मई को सीएम बगोदर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए पार्टी तैयारी में जुट गई है. विधायक ने लोगों से बड़ी संख्या में सीएम के चुनावी सभा में पहुंचने की अपील की है.
फाइल फोटो
बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि 2 मई को सीएम बगोदर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए पार्टी तैयारी में जुट गई है. विधायक ने लोगों से बड़ी संख्या में सीएम के चुनावी सभा में पहुंचने की अपील की है. इसे लेकर बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर सहित सरिया और बिरनी प्रखंड के गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.