हजारीबाग: लोकसभा चुनाव में धनबल का उपयोग न हो इसे लेकर निर्वाचन आयोग काफी सख्त है और विशेष पेनी नजर उम्मीदवारों पर बनाए हुए है. इसी कड़ी में हजारीबाग में कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के ठिकाने से आयकर विभाग और निर्वाचन पदाधिकारियों की टीम के संयुक्त अभियान के दौरान लगभग 22 लाख रुपए जब्त किया गया.
कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के ठिकाने से 22 लाख रुपए बरामद, जांच में जुटे नोडल पदाधिकारी - हजारीबाग लोकसभा सीट
हजारीबाग लोकसभा सीट पर मतदान में अब महज 7 दिन बचे हैं. लिहाजा एक तरफ जहां उम्मीदवार अपनी ताकत झोंक रहे हैं, तो जिला प्रशासन भी अपनी पूरी शक्ति के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए जुटी है. इसी कड़ी में नोडल पदाधिकारी विजय यादव के नेतृत्व में होटल इंटरनेशनल में छापेमारी की गई, जहां दो कमरे से लगभग 22 लाख रुपए नकद बरामद किया गया.
हजारीबाग लोकसभा सीट पर मतदान में अब महज 7 दिन बचे हैं. लिहाजा एक तरफ जहां उम्मीदवार अपनी ताकत झोंक रहे हैं, तो जिला प्रशासन भी अपनी पूरी शक्ति के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए जुटी है. इसी कड़ी में नोडल पदाधिकारी विजय यादव के नेतृत्व में होटल इंटरनेशनल में छापेमारी की गई, जहां दो कमरे से लगभग 22 लाख रुपए नकद बरामद किया गया. दोनों कमरे से लिफाफे में पैसे डाले हुए बरामद किए गए.
वहीं, एक कमरे से कुछ पासबुक भी बरामद किया गया है, जिसके साथ कुछ दस्तावेज भी है. इससे भारी पैसा का ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल रही है. जानकारी के अनुसार, चतरा के किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी से उस पैसा का ट्रंजैक्शन हुआ है. यह दोनों कमरा कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के नाम पर बुक था. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि बरामद किए गए रुपए को चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था.