रांची: साल 2020 यानी कि नए साल को मनाने को लेकर लोग काफी उत्साहित है. हर कोई अपने अंदाज में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करेंगे और इसकी तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है. कोई अपने पूरे परिवार के साथ विभिन्न पिकनिक स्पॉट में नजर आ रहे हैं तो कोई नए संकल्प लेकर नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ युवतियों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की है. इन्होंने अपने रेजोल्यूशन को शेयर किया.
रांची: नए साल के स्वागत को लेकर लोग हैं आतुर, ले रहे हैं संकल्प - रांची में युवतियों ने लिया संकल्प
रांची में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लोग काफी उत्साहित है. हर कोई अपने अंदाज में इस नए साल को मनाने को लेकर प्लानिंग भी कर रहे हैं. वहीं, इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने कुछ युवतियों से बातचीत की और नए रेजोल्यूशन के बारे में जानकारी दी.
युवतियों और बच्ची ने दी राय
ये भी देखें- अलविदा 2019: इन 10 खबरों से झारखंड हुआ गौरवान्वित
वहीं, कुछ युवतियों ने कहा कि इस नए साल में अपने तमाम बुरी आदतों को छोड़कर नए संकल्प ले रहे हैं और इस संकल्प के साथ पूरे साल खुशी-खुशी बिताने की कोशिश भी करेंगे. इसके अलावे कुछ युवतियों ने कहा कि पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे और माता-पिता का नाम रौशन करेंगे.