झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में शाहरुख को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, मामले में एक गिरफ्तार - झारखंड समाचार

राजधानी में गुरुवार को एक युवक पर हमला हुआ. शाहरुख नाम के युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी और फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है.

शाहरुख को लगी गोली

By

Published : Jul 26, 2019, 8:49 AM IST

रांची: जिले के डोरंडा थाना क्षेत्र में कडरू गोल्ड जिम के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी युवक का नाम शाहरुख बताया जा रहा है जो हिंदपीढ़ी के नाला रोड का रहने वाला है. गोली उसकी गर्दन में लगी है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, देर रात शाहरुख कडरू ब्रिज के पास चबूतरे पर बैठा था. इसी बीच कुछ अज्ञात लोग आए और उसे पीछे से गोली मार दी. गोली शाहरुख की गर्दन पर लगी. गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले.


जख्मी हालत में उसे पास के ही अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण परिजन वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिका अस्पताल लेकर चले गए.

ये भी देखें- झारखंड में हुआ 7 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट


मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details