रांची: दशम फॉल में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल से आया पर्यटक राजू साहू फॉल के ऊपरी छोर पर नहा रहा था. अचानक पैर फिसलने के कारण युवक की मौत हो गई.
दशम फॉल में गिरने से राजू साहू की मौत, बंगाल से घूमने आया था झारखंड - Ranchi Dasham fall
पश्चिम बंगाल से झारखंड घूमने आए पर्यटक राजू साहू की दशम फॉल में गिरने से मौत हो गई. युवक फॉल के ऊपरी छोर पर नहा रहा था. इस दौरान पैर फिसलने के कारण युवक गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई
दशम फॉल
ये भी पढ़ें:गुमला में जंगली हाथियों का नहीं थम रहा उत्पात, 2 घरों को किया क्षतिग्रस्त
युवक 144 फीट ऊंचाई से नीचे चट्टान पर गिरा. गिरने के कारण युवक के सर में गंभीर चोट लगी, जिस कारण युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. युवक के पानी में गिरते ही पर्यटक सुरक्षा मित्र ने सीटी बजानी शुरू की, लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका.