रांची:जिले के सदर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठी स्थित हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि बताया जा रहा है कि मृतक लालपुर के कुमार गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड का काम करता था. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक शराब के नशे में था और काफी तेज बाइक चला रहा था इस दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया. सदर थाने की पुलिस जब तक मौके पर पहुंची युवक की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें-ड्रग्स मामला : कॉमेडियन भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक भेजा गया जेल