झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अज्ञात युवक का शव बरामद, शरीर पर मिले गहरे जख्म के निशान - ranchi crime news

रांची के नामकुम में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

youth-dead-body-found-in-ranchi
अज्ञात युवक का शव बरामद

By

Published : Jun 3, 2021, 1:07 PM IST

रांचीःनामकुम थाना क्षेत्र के ईख बागान के पास स्वर्णरेखा नदी में अज्ञात शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई.

ये भी पढ़ें-धनबादः संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, घटना के बाद पति फरार

जानकारी के अनुसार स्वर्णरेखा नदी के आसपास रहने वाले लोगों ने बुधवार की शाम नामकुम थाना पुलिस को इसकी सूचना दी थी कि एक युवक का शव नदी में है, जिसके बाद पुलिस शाम में मौके पर पहुंची लेकिन रात हो जाने की वजह से शव नहीं निकाला जा सका. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की हत्या हुई है या फिर नदी में डूबने से मौत हुई है. पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. फिलहाल, बताया जा रहा है कि युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से काफी देर तक जांच पड़ताल की गई. आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details