रांची: जिला सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री पत्रकार जीवन बीमा योजना और झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन नियमावली 2019 की जानकारी के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें जिला संपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने इन योजनाओं की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए दी.
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया गया कि झारखंड राज्य में अपनी सेवा देने वाले एक्रिडेशन प्राप्त पत्रकारों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दी जाएगी. इस योजना के तहत झारखंड में पत्रकारिता कर रहे पत्रकार लाभांवित होंगे. इसके साथ ही सूचना और जनसंपर्क विभाग प्रीमियम का भुगतान करेंगे.