वेतन नहीं मिलने पर शिरडी साईं अस्पताल के कर्मचारियों का हंगामा, प्रबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे
14:45 May 14
वेतन नहीं मिलने पर शिरडी साईं अस्पताल के कर्मचारियों का हंगामा, प्रबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे
रांची: राजधानी के बरियातू स्थित शिरडी साईं अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि अस्पताल के निदेशक रवि रंजन की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और गाली-गलौज कर उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान
वहीं, अस्पतालकर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि कोविड 19 के दौरान वे लोग लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं इसके बावजूद उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. अस्पताल कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल ट्रस्ट के माध्यम से संचालन किया जाता है और ट्रस्ट के पैसे को निदेशक रवि रंजन दुरुपयोग कर घोटाला कर रहा है जिसका सभी पूर्ण रूप से विरोध कर रहे हैं. वहीं, निदेशक और स्वास्थ्यकर्मी दोनों की तरफ से बरियातू थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.