झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आलमगीर आलम से मिलने पहुंची कांग्रेस की चार नाराज महिला MLA, विधायक दल की बैठक बुलाने का किया आग्रह - झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक

आलमगीर आलम के आवास पर नाराज कांग्रेस विधायकों ने बैठक की. इस बैठक में महिला विधायक भी मौजूद थी. इस दौरान महिला विधायकों ने कहा कि कई क्षेत्र की समस्या है, जो नहीं सुनी जाती है. आलमगीर आलम से बातें रखने जा रहे थे लेकिन वो नहीं मिले. हालांकि 10 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाने का आग्रह किया है.

women mla urged alamgir alam to convene a meeting on 10th july
महिला विधायक

By

Published : Jul 4, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 8:49 PM IST

रांची: दीपिका पांडे, अंबा प्रसाद, पूर्णिमा नीरज सिंह और ममता देवी कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर जुटीं. बैठक खत्म होने के बाद झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कांग्रेस के कई विधायकों का ग्रीवांसेज है. जो कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से मिलकर बातें रखने जा रहे थे. लेकिन वो नहीं है इसलिए बात नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-मंत्री आलमगीर आलम ने की जेएसएलपीएस के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, पलाश ब्रांड के 5 नए उत्पादों को भी किया लॉन्च

क्षेत्र की समस्याओं को नहीं सुनी जाती

वहीं, विधायकों का कहना है कि कई क्षेत्र की समस्या है, जो नहीं सुनी जाती है. प्रशासनिक अधिकारी सहयोग नहीं करते हैं. इन तमाम तरह के कई मसले हैं, जो 10 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाने का आग्रह किया गया है. विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायक अपनी बात रखेंगे और जो भी समस्या है, उन्हें शॉट आउट करने की कोशिश करेंगे.

देखें महिला विधायकों ने क्या कहा


जल्द होगी विधायक दल की बैठक
महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा लोगों ने सीएलपी लीडर आलमगीर आलम से मांग की है कि विधायक दल की बैठक जल्द बुलाया जाए. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाने का आग्रह किया है. विधायक दल की बैठक में अपनी बात रखेंगे. उनसे टेलिफोनिक बात हुई है.

ट्वीट के माध्यम से किए थे सवाल

अपनी नाराजगी उन्होंने ट्विटर के जरिए भी जताई थी. गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के विधायक लगातार यह शिकायत करते रहे हैं कि उनकी अधिकारी नहीं सुनते हैं और ना ही उनके क्षेत्र में जरूरी काम हो पा रहे हैं. अंदरखाने यह भी बातें उठी हैं कि सरकार में शामिल मंत्रियों और बड़े नेताओं की ही बातों को तवज्जो दी जाती है. जबकि विधायकों और कार्यकर्ताओं की बातें नहीं सुनी जाती. इसको लेकर विधायकों और कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी है. कहीं ना कहीं यही वजह है कि रामगढ़ विधायक के सूचना के बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसकी वजह से सवाल उठया गया है. हालांकि आज ही पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से कहा है कि वे जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें और उनके साथ आदर के साथ पेश आएं.

Last Updated : Jul 4, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details