रांची: राजधानी के सेवा सदन अस्पताल में एक महिला ने 3 बच्चे को जन्म दिया है. डॉ. माया नारंग के नेतृत्व में महिला की सर्जरी की गई और सर्जरी के बाद फिलहाल तीनों बच्चे स्वस्थ है. बच्चों के पिता ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी के पेट में 3 बच्चे हैं तो उन्हें काफी टेंशन होने लगी और वह इसको लेकर कई डॉक्टरों से सलाह मशविरा किया. लेकिन किसी डॉक्टर ने इस ऑपरेशन को करने की जिम्मेदारी नहीं ली.
रांची में महिला ने एकसाथ 3 बच्चों को दिया जन्म, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ - रांची के सेवा सदन अस्पताल में महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया
रांची के सेवा सदन अस्पताल में एक महिला ने एकसाथ 3 बच्चे को जन्म दिया. डॉ. माया नारंग के नेतृत्व में महिला की सर्जरी की गयई. सर्जरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें-डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़
तीनों बच्चे के पिता नीतीश कुमार ने बताया कि कई निजी अस्पतालों में भी उन्होंने प्रयास किया कि शायद उनके पत्नी का ऑपरेशन रांची में ही संभव हो पाए लेकिन निजी अस्पतालों ने भी हाथ खड़े कर दिए. जिसके बाद वह थक हार कर राजधानी के सेवा सदन अस्पताल में पहुंचे. जहां पर डॉक्टर माया नारंग ने आश्वासन दिया कि तीनों बच्चे को ऑपरेशन करके निकाला जाएगा. लेकिन उससे पहले बच्चे के मां के खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.