धनबाद: शहर के धनबाद थाने में एक महिला ने आज जमकर बवाल मचाया. महिला ने पैसे लेकर एएसआई पर आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं एएसआई ने वरीय अधिकारियों के आदेश का हवाला देते हुए हिरासत में लिए गए लड़कों को छोड़ने की बात कही है.
गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल कॉलोनी निवासी इंदु देवी ने वहीं के तीन युवकों पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए सोने की चेन छिनतई का आरोप लगाते हुए धनबाद थाने में शिकायत की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि मामले में आरोपी को हिरासत में लिया गया था, लेकिन एएसआई एम मिश्रा ने गंभीर धारा लगने के बावजूद थाना से ही छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की पहल: सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी जानकारी, चंद घंटों में बुजुर्ग का हुआ काम
जबकि इस बाबत एएसआई मारकंडेय मिश्रा का कहना है कि ऐसा उन्होंने नहीं किया है. बल्कि थाना के वरीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया है. अगर महिला को कोई शिकायत है तो उन्हें वरीय अधिकारियों से मिलने की बात कही. दूसरी ओर महिला थाने में हंगामा मचाती रही. उसने कहा कि बुरी नियत से छेड़खानी और सोने के चेन छिनतई मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह वरीय अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेगी.
फिलहाल इस मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने कहा कि दोनों पड़ोसी हैं और दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.