छपराः पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी. महिला और तीन बच्चों का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
जानकारी के मुताबिक जिले के कोपा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव के पास ईट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला ने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ पोखरे में डूब गई, जिसके बाद सभी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
महिला और बच्चों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना आत्महत्या है, या किसी के जरिए हत्या कर तालाब में शव को फेंक दिया गया है. क्योंकि कोई भी इस मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है. तीन बच्चों और महिला समेत चार की मौत की घटना के कारण ग्रामीणों में मायूसी है. मृतक के ससुर को भी कुछ नहीं मालूम है कि आखिर यह हत्या है या आत्महत्या.
ये भी पढे़ं:'पांच चरणों चुनाव कराकर सरकारी तंत्र का फायदा उठाना चाहती है BJP, झारखंड में भी हो एक चरण में चुनाव'
अच्छी नहीं थी घर की आर्थिक स्थिति
मृतकों में ब्रजेश राजभर की 30 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, सात वर्षीय पुत्री सिमरन कुमारी, चार वर्षीय पुत्र गणेश कुमार और दो वर्षीय पुत्र शत्रुधन कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि ब्रजेश राजभर अपनी पत्नी संगीता देवी के साथ मिलकर ईंट भठ्ठा पर मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. जिस कारण ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गरीबी व भुखमरी के कारण महिला ने अपने तीन मासूमों के साथ आत्महत्या कर ली है.