रांचीः राजधानी में बर्तन और गहने चमकाने के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. ताजा मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र का है. यहां से दो शातिर ठगों ने गहना साफ करने के बहाने एक घर से सोने की चेन लेकर फरार हो गए. हालांकि दोनों शातिर ठगों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ेंःखूंटी के रीमिक्स फॉल में रांची के 2 छात्रों की मौत, 5 दिनों में 4 लोगों की जा चुकी है जान
क्या है पूरा मामला
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के लोहरा कोचा की रहने वाली कुमकुम देवी ने लालपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में यह लिखा है कि गुरुवार को दो अनजान शख्स उनके घर में आए और उन्होंने कहा कि वे लोग बर्तन और गहने साफ करने का काम करते हैं. दोनों अनजान व्यक्तियों के बहकावे में आकर कुमकुम देवी ने पहले तो उन्हें बर्तन साफ करने को दिया जिसे उन्होंने बखूबी पूरी तरह से चमका कर कुमकुम को वापस कर दिया. इसके बाद दोनों ठगों ने कुमकुम से यह कहा कि अगर उनके पास कोई सोने का गहना है तो वह भी दे वह भी पूरी तरह से चमक जाएगा. शातिर ठगों के झांसे में आकर कुमकुम ने अपना सोने की चेन दोनों को साफ करने के लिए दे दिया.