झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घर में रहती हैं अकेली तो हरदम रहिए चौकन्ना, क्योंकि आपके आस-पास घूम रहे हैं ठग - रांची में ठगी की खबर

रांची में बर्तन और जेवर की सफाई के नाम पर लोग ठगे जा रहे हैं. हालिया मामला लालपुर का है जहां दो ठगों ने जेवर की सफाई के नाम पर एक महिला को ठग लिया और फरार हो गए. पुलिस सीसीटवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

woman cheated in ranchi
रांची में महिला से ठगी

By

Published : Aug 20, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 11:20 AM IST

रांचीः राजधानी में बर्तन और गहने चमकाने के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. ताजा मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र का है. यहां से दो शातिर ठगों ने गहना साफ करने के बहाने एक घर से सोने की चेन लेकर फरार हो गए. हालांकि दोनों शातिर ठगों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ेंःखूंटी के रीमिक्स फॉल में रांची के 2 छात्रों की मौत, 5 दिनों में 4 लोगों की जा चुकी है जान

क्या है पूरा मामला

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के लोहरा कोचा की रहने वाली कुमकुम देवी ने लालपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में यह लिखा है कि गुरुवार को दो अनजान शख्स उनके घर में आए और उन्होंने कहा कि वे लोग बर्तन और गहने साफ करने का काम करते हैं. दोनों अनजान व्यक्तियों के बहकावे में आकर कुमकुम देवी ने पहले तो उन्हें बर्तन साफ करने को दिया जिसे उन्होंने बखूबी पूरी तरह से चमका कर कुमकुम को वापस कर दिया. इसके बाद दोनों ठगों ने कुमकुम से यह कहा कि अगर उनके पास कोई सोने का गहना है तो वह भी दे वह भी पूरी तरह से चमक जाएगा. शातिर ठगों के झांसे में आकर कुमकुम ने अपना सोने की चेन दोनों को साफ करने के लिए दे दिया.

देखें पूरी खबर

पानी मांगा और हो गए फरार

कुमकुम के दिए गए गहने को दोनों ठग साफ करने लगे इसी दौरान उनमें से एक ने कहा कि बहुत प्यास लगी है, थोड़ा पानी पिला दीजिए. जैसे ही कुमकुम किचेन से पानी लाने के लिए गई दोनों ठग मौका देख कर फरार हो गए.

सीसीटीवी में दिखे दोनों ठग

पानी लेकर जब कुमकुम वापस पहुंची तब दोनों व्यक्तियों को वहां ना देखकर वह समझ गई कि उसे ठग लिया गया है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दोनों ठग पहले पैदल घर से भागते हैं और कुछ दूर जाने के बाद एक बाइक से फरार हो जाते हैं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी

ठगी से संबंधित मामला लालपुर थाने में दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details