झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची एयरपोर्ट पर ट्रैफिकिंग: 3 दिन की नवजात बच्ची के साथ एक महिला गिरफ्तार, भेजी गई जेल

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तीन दिन की नवजात बच्ची के साथ एक महिला गिरफ्तार की गई है. महिला रांची के सोनाहातू से 22 हजार रुपये में बच्ची खरीदकर मुंबई जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद महिला को जेल भेज दिया गया है.

By

Published : Jan 14, 2022, 8:50 PM IST

ranchi-airport
रांची एयरपोर्ट

रांची: राजधानी में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 3 दिन की नवजात बच्ची के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. घटना गुरुवार शाम की है जब एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शाम 4 बजे निखत परवीन नामक एक महिला को संदिग्ध हालत में बच्ची के साथ गिरफ्तार कर लिया. महिला बच्ची को मुबंई ले जाने की फिराक में थी. बच्चे का प्रमाण पत्र मांगे जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने महिला को हिरासत में लेकर जिला पुलिस को सूचना दी. जिला पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के साथ पकड़ी गई महिला को आज (14 जनवरी) जेल भेज दिया गया है. कोतवाली थाना इंचार्ज शैलेश कुमार के अनुसार आरोपी महिला सोनाहातू की एक दंपति से बच्ची को 22 हजार में खरीद कर झारखंड से बाहर जाने के फिराक में थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details