झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शराबी पति से तंग आकर महिला ने लिखा डीसी को पत्र, 'मुझे अपने पति की हत्या की दी जाए इजाजत'

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र की रहने वाली जीवन देवी नाम की महिला ने रांची के डीसी को पत्र लिखकर अपने शराबी पति की हत्या करने की इजाजत मांगी है. महिला के अनुसार, अब स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अपनी दो बेटियों की इज्जत बचाने के लिए अपना सुहाग उजाड़ने के लिए तैयार है.

लिखा गया लेटर

By

Published : Nov 22, 2019, 6:32 PM IST

रांची: अपने शराबी पति से तंग एक पत्नी ने प्रशासन से उसकी हत्या की इजाजत मांग कर राजधानी में सनसनी फैला दी है. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र की रहने वाली जीवन देवी नाम की महिला ने रांची के डीसी को पत्र लिखकर अपने शराबी पति की हत्या करने की इजाजत मांगी है.

क्या है पूरा मामला
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र की लोवाडीह की रहने वाली 45 वर्षीय महिला जीवन देवी ने अपने ही पति अरविंद टोप्पो की हत्या की अनुमति मांगी है. जीवन देवी के अनुसार उसका पति बहुत ज्यादा शराब पीता है. पत्नी के अनुसार अब उनकी बेटियां भी बड़ी हो चली है उसे डर है कि कहीं पिता ही बच्चों के साथ कोई अनहोनी न कर दे.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोले जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, धनवार में बेरोजगारी दूर करना उनकी प्राथमिकता

'पति से परेशान है परिवार'
महिला के अनुसार, अब स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अपनी दो बेटियों की इज्जत बचाने के लिए अपना सुहाग उजाड़ने के लिए तैयार है. महिला का कहना है कि पति रोज नशे में घर आता है और गाली-गलौज करता है और फिर बेटी के सामने ही नशे में अश्लील हरकत करता है, जिससे पूरे घर का माहौल खराब है. जीवन देवी का कहना है कि शराब ली लत की वजह से उसके पति ने धीरे धीरे कर घर के सभी सामान तक बेच डाले हैं. पैसे के अभाव में उनके बच्चे भूखे ही सो जाते हैं.

पत्र में लिखा- नहीं होती कोई कार्रवाई
रांची डीसी को लिखे पत्र में जीवन देवी ने कहा है कि उन्होंने कई बार एसडीओ, नामकुम थानेदार को अपने घर के आसपास से शराबबंदी कराने के लिए आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन अब तक शराब माफिया और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब उसके पास कोई उम्मीद की किरण नहीं बची है. इसलिए अगर वह अपने पति अरविंद की हत्या कर दे तो उसपर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. प्रशासन उसे पति की हत्या की अनुमति दे.

ये भी पढ़ें-धनबाद: चेकिंग के दौरान 49 लाख कैश बरामद, फ्लाइंग स्क्वॉयड ने की कार्रवाई


शाम ढलते घरों में कैद हो जाती हैं महिलाएं
जीवन ने डीसी को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि शराबियों के कारण उनकी बस्ती मलारकोचा में सूर्य के ढलते ही महिलाएं घरों में कैद हो जाती हैं. अगर जरूरी काम से कोई महिला बाहर निकली तो शराबी गंदे इशारे कर फब्तियां कसते हैं. विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट करते हैं.

ये भी पढ़ें-साले के पास आए 40 लाख तो डोला जीजा का मन, फिर रची खौफनाक साजिश

नामकुम थाना प्रभारी ने क्या कहा
इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से फोन पर बातचीत की. परवीन कुमार के अनुसार, वह पिछले एक साल से नामकुम थाना में पदस्थापित हैं. इस दौरान कभी भी जीवन देवी नाम की महिला शराब कारोबारियों के खिलाफ किसी भी तरह का आवेदन लेकर थाना नहीं आई हैं. वर्तमान में अगर पूरे रांची की बात की जाए तो सबसे अधिक अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नामकुम इलाके में ही हुई है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह लगभग हर दिन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details