रांची: राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड पर भी देखने को मिल रहा है. वातावरण में निम्न दबाव के कारण बीते दिन दिनों से आकाश में बादल छाए हुए हैं. वहीं, कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश भी रिकार्ड दर्ज की गई है. जिस वजह से दिन भर मौसम धुंध भरा रह रहा. सड़कों पर आवागमन सामान्य दिनों की तरह कम दिखाई दे रहा.
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सुबह शाम धुंध और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई लोगो की मुश्किलें - झारखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. इसकी वजह से रांची में अहले सुबह और देर रात कोहरा छाने लगा है. इसके अलावा ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलों बढ़ा दी हैं.
झारखंड मौसम विभाग
ये भी पढ़ें:लाखों रुपये से बना सार्वजनिक टॉयलेट का हाल बेहाल, खुले में शौच जाने को मजबूर
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देश के पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ हो गया है. वहां बर्फबारी भी हुई है अगले 1 से 2 दिनों में वहां से आने वाली ठंडी हवा झारखंड समेत पूरे रांची में ठंड बढ़ाएगी और जिसके कारण तेजी से पारा गिरने की संभावना है. आसमान में जब बादल छठ जाएंगे तो पश्चिम उत्तर हवा चलने के कारण मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिरेगी.