रांची: शनिवार दोपहर आई आंधी-बारिश ने राजधानी रांची के जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी. तो वहीं वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह बिजली के पोल और तार पर पेड़ गिरने से रांची में बिजली आपूर्ति बाधित रही.
ये भी पढ़ें:झारखंड में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, चार लोगों की हुई मौत
हरमू पावर स्टेशन के पास बीच सड़क पर पेड़ गिरने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. इसके अलावा बिजली की तार पर पेड़ गिरने से हरमू इलाके में बिजली आपूर्ति भी घंटों बाधित रही. हालांकि, इस दौरान बिजली विभाग के कर्मी और टेक्निकल टीम बाधित बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने में लगे रहे.
इन वजहों से बिजली आपूर्ति रही घंटों ठप:करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने के कारण 132 केवी बेड़ो फीडर का टावर वायर गिर गया. जिसके कारण इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके अलावा दलादली में बीच सड़क पर बिजली का पोल गिर गया जिसके वजह से इस इलाके में बिजली बाधित रही. इधर, जेएससीए स्टेडियम रोड धुर्वा में पोल गिर जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरफ ठप रही. 33 केवी ब्रॉम्बे फीडर आंधी के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिस वजह से इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अभी भी बाधित है.
आंधी का असर बरियातू फीडर पर भी देखने को मिला जहां आंधी और बारिश के कारण चेसायर होम रोड सहित कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा. इसी तरह से राजधानी का रातू रोड, पुंदाग, अरगोड़ा, सिंहमोड़, चांदनी चौक, कांके रोड सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. जेबीवीएनएल रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव के अनुसार तेज हवा और बारिश की वजह से कई जगह पेड़ की डाली बिजली की तार पर गिर गई जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. प्रभात कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि देर शाम तक बिजली व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी.