झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में सामान्य से 43 फीसदी कम हुई बारिश, आने वाले दिनों में जोर पकड़ेगा मानसून

झारखंड में मानसून आन के बाद भी कई जिलों में बारिश ठीक से नहीं हुई है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल झारखंड में 43 फीसदी कम बारिश हुई है.

weather update Jharkhand
weather update Jharkhand

By

Published : Jul 8, 2022, 5:35 PM IST

रांची:झारखंड समेत पूरे जिले में इन दिनों मानसून कमजोर पड़ गया है. हालांकि अबतक झारखंड में सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुई है. झारखंड में अब तक 150.1 मिमी बारिश हुई है. जो सामान्य बारिश से 43 फीसदी कम है.

ये भी पढ़ें:लोहरदगा से रूठा हुआ है मानसून, धान की खेती पर पड़ेगा असर


रांची मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा 20.1 मिमी चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) में दर्ज की गई है. जबकि उच्चतम तापमान 38.1डिग्रीसेल्सियस गोड्डा (KVK) में दर्ज की गई है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी से हवा का बहाव बनेगा जिससे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है. अभिषेक आनंद बताते हैं कि 08 से 11 जुलाई तक झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. रांची में भी बारिश और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details