रांची: झारखंड में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल से मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जाताई जा रही है, साथ ही तेज हवा चलने की संभावना भी है. 19 अप्रैल को राज्य के उत्तर पूर्वी भाग के कुछ भागों में बादल के साथ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम, दक्षिण गुमला और सिमडेगा जिले के कुछ भाग में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कब होगी बारिश
सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह:मौसम विभाग ने राज्य के कुछ भागों में 30 से 40 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम में बदलाव की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी है, साथ ही पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे से दूर रहने का निर्देश दिया है. किसानों को मौसम अनुकूल होने के बाद ही खेतों में जाने की सलाह दी.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना:मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल से राज्य के उत्तर पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भाग में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. वहीं 21 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भाग में मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. 22 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है.
जिलों के तापमान:पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा. गिरिडीह जिले में गंभीर लू रिकॉर्ड किया गया. जबकि राज्य के उत्तर पश्चिम, दक्षिण और मध्य भागों में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया. रांची में अधिकतम तापमान 40.6, जमशेदपुर में 43.2, डाल्टनगंज में 45.1, बोकारो में 42.5, चाईबासा में 43.4 और देवघर में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 23.5, जमशेदपुर में 26.0, डाल्टनगंज में 24.1, बोकारो में 26.1, चाईबासा में 27.0 और देवघर में 26.0 रिकॉर्ड किया गया.