झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, बुधवार से कई जिलों में हो सकती है बारिश - चक्रवाती तूफान

झारखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही आसमान में बादल छाने लगे हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के ऊपर चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर पड़ेगा. इससे बुधवार से सूबे के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

Weather changed in Jharkhand
झारखंड में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : May 10, 2022, 7:30 PM IST

Updated : May 10, 2022, 8:29 PM IST

रांचीः रांची सहित पूरे झारखंड के ऊपर चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर पड़ेगा. इससे 11 से 13 मई तक झारखंड में मौसम बदला-बदला सा रहेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावान है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. इसमें सबसे अधिक 1.5 एमएम बारिश साहिबगंज में रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे गर्म जिला डाल्टनगंज रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में पड़ेगा चक्रवाती तूफान असानी का असर, कई जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में साइक्लोन 'असानी' का आंशिक असर पड़ेगा. यह चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में स्थित है, जिसका मूवमेंट उत्तर पश्चिम की दिशा में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि असानी तूफान कमजोर होकर समुद्र में ही समाप्त हो जाएगा. हालांकि, इसका मुख्य प्रभाव आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में देखने को मिलेगा.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार को राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की से बारिश हुई है. हालांकि, 11 मई से चक्रवाती तूफान 'असानी' की वजह से आसमान में घना बादल छाये रहेंगे. इससे 11 से 13 मई तक बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

Last Updated : May 10, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details