रांची: प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 45.14% वोटिंग दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक वोटिंग ईचागढ़ विधानसभा सीट के लिए हुई हैं. वहां मतदान का प्रतिशत दोपहर 1:00 बजे तक 56 प्रतिशत गया है जबकि दूसरे स्थान पर 54.52 प्रतिशत के साथ सिल्ली विधानसभा इलाका है. वहीं, बरही विधानसभा में 52. 30 प्रतिशत तक वोटिंग दर्ज की गई है.
हालांकि इससे विपरीत शहरी इलाकों की बात करें तो राजधानी रांची में दोपहर 1:00 बजे तक 30.61 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ है. वहीं हटिया में 35.25 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. दोपहर 1:00 बजे तक सबसे कम वोटिंग रांची सीट के लिए ही हुई है.