झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में नहीं लगा मतदाता सूची कैंप, बूथ से निराश होकर लौटे लोग - रांची में नहीं लगा मतदाता सूची कैंप

रांची में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को मतदाता सूची कैंप का आयोजन किया जाना था. जहां लोग इस कैंप में आकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ पाते, लेकिन मतदाता सहायता केंद्र में ताला लगे होने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा.

मतदाता सहायता केंद्र में लगा ताला

By

Published : Sep 22, 2019, 3:20 PM IST

रांची: जिला प्रशासन की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छूटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की बात कही गई थी. लोगों से कहा गया था कि मतदान करने योग्य व्यक्ति अपने नजदीकी बूथ पर जाकर अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दे और इसके साथ ही वोटर लिस्ट में अपना नाम भी देखें.

देखें पूरी खबर


वहीं, जब ईटीवी भारत की टीम करम टोली स्थित एक सरकारी स्कूल पहुंची तो वहां पर लगभग 11 बजे तक किसी तरह का कोई कैंप नहीं देखा गया. कैंप में आ रहे लोग बूथ को सुनसान देखकर निराश होकर वापस लौट रहे थे.

ये भी देखें- अलकायदा का मोस्टवांटेड आतंकवादी जमशेदपुर से गिरफ्तार, जिहाद के लिए युवाओं को करता था प्रेरित


मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने पहुंचे राजीव रंजन ने बताया कि वार्ड पार्षद ने सूचित किया था कि रविवार को नजदीकी बूथ में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का काम करा सकते हैं, लेकिन जब यहां पहुंचे तो यहां किसी तरह का कोई कैंप नहीं लगाया गया है.


हालांकि कैंप में बीएलओ का कार्य करने वाले लगभग 80% महिलाएं हैं. वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी सेविकाएं भी हैं. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि रविवार को जिउतिया पर्व और आंगनबाड़ी सेविकाओं के हड़ताल पर होने के कारण सभी महिलाएं कैंप में नहीं आ पाईं. जिस वजह से सभी बूथ सुनसान पड़े हुए हैं. वहीं डीसी कार्यालय में भी इसको लेकर किसी तरह की कोई हलचल नहीं देखी जा रही है. राजधानी के समाहरणालय स्थित मतदाता सहायता केंद्र में भी ताला लटका नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details