झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छेड़खानी की शिकार छात्रा को मिल रही धमकी, एसएसपी से मदद की गुहार

नामकुम में छेड़खानी और मारपीट की शिकार छात्रा को अब केस वापस लेने की धमकी मिल रही है. इससे संबंधित शिकायत एसएसपी अनीश गुप्ता से कर पीड़त और परिजनों ने मदद की गुहार लगाई है.

Ranchi Police, SSP Anish Gupta, Namkum Police Station Ranchi, Crime in ranchi, रांची पुलिस, एसएसपी अनीश गुप्ता, नामकुम थाना रांची. रांची में अपराध
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 29, 2020, 9:40 AM IST

रांची: राजधानी रांची के नामकुम में छेड़खानी और मारपीट की शिकार छात्रा को अब धमकी मिल रही है. आरोपी अब उसे केस उठाने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे संबंधित शिकायत एसएसपी अनीश गुप्ता के अलावा ग्रामीण एसपी, डीएसपी मुख्यालय वन और नामकुम थाना प्रभारी से की है.

क्या है पत्र में
पीड़ित ने बताया है कि उसके साथ हुई छेड़खानी और मारपीट की घटना के बाद केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा है. इससे पूरा परिवार डरा हुआ है. एसएसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 35 IPS अधिकारियों का तबादला, अखिलेश झा बने रांची रेंज के DIG

होगी कार्रवाई

बता दें कि बीते 22 अप्रैल की रात करीब 9 बजे चार आरोपियों ने छात्रा को घेर कर छेड़छाड़ की थी. इसे लेकर ललन सिंह, उदय प्रकाश, विजय कुमार और विक्की, पिता अयोध्या प्रसाद सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details