उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का किया शुभारंभ - झारखंड में वेंकैया नायडू
रघुवर सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ रांची में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया. इस योजना से 13.60 लाख किसानों के खाते में 442 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.
रांची: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रांची के हरमू मैदान से रघुवर सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने यहां किसान सारथी रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत सूबे में 13.60 लाख किसानों के खातों में 442 करोड़ की भारी भरकम राशि शनिवार को भेजी जा रही है. इससे पहले बीते दिन ही किसानों के खाते में राशि भेजने की तमाम कवायदों को पूरा कर लिया गया है. राशि भेजने का ट्रायल भी रांची समेत राज्य के सभी 24 जिलों में सफलता पूर्वक किया गया.
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. यह रकम अधिकतम 5 एकड़ खेत तक के लिए होगी. स्पष्ट है कि एक एकड़ या उससे कम कृषि भूमि रखने वाले किसानों को 5 हजार और 5 एकड़ तक भूमि रखने वाले किसानों के खाते में अधिकतम 25 हजार रुपये की राशि दो किश्तों में भेजी जाएगी.