झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कुख्यात वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार - अरगोड़ा थाना

रांची पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया. यह गिरोह वाहनों की चोरी कर मार्केट में बेचने का काम करता था. मौके पर पुलिस को चोरी की एक गाड़ी भी बरामद हुई है.

वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2019, 1:43 AM IST

रांची: राजधानी में अरगोड़ा थाना की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना नागमनी प्रसाद उर्फ जॉन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी नागमनी बिहार के गया जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह जगन्नाथपुर इलाके में रह रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी हुई एक गाड़ी बरामद की है. बता दें कि इस गिरोह ने शहर में एक दर्जन से ज्यादा बड़े वाहनों की चोरी को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-टूटे पुल से लोग कर रहे खतरनाक सफर, कभी भी हो सकता है हादसा

कई सदस्यों के बारे में दी जानकारी

पूछताछ में आरोपी जॉन ने पुलिस के सामने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की भी जानकारी दी. उसने बताया कि कोई भी वाहन चोरी करने के बाद उससे प्राप्त राशि बराबर सभी में बंटती है. पुलिस के अनुसार वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य पहले से जेल में हैं.

19 जुलाई को हुई थी प्राथमिकी दर्ज

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पाहन टोली निवासी शशि महतो की चार पहिया वाहन 2019 जुलाई की रात चोरी हो गई थी. इस संबंध में शशि ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर, सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकालकर तीन आरोपियों को जेल भेजा. इस दौरान पुलिस को उनके पास से कुछ गाड़ी बरामद नहीं हुई थी. वहीं, पुलिस ने जब जॉन को पकड़ा तो उसके पास से एक गाड़ी बरामद हुई.

एक साल से सक्रिय है गिरोह

गिरोह के सदस्य रांची में एक साल से सक्रिय है. यह गिरोह अरगोड़ा, धुर्वा थाना क्षेत्र और पुंदाग थाना क्षेत्र में रह रहा था. इन इलाकों से लगभग एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों की गिरोह के सदस्यों ने चोरी की है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार जॉन ने इस बात का खुलासा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details