रांची: राजधानी में अरगोड़ा थाना की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना नागमनी प्रसाद उर्फ जॉन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी नागमनी बिहार के गया जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह जगन्नाथपुर इलाके में रह रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी हुई एक गाड़ी बरामद की है. बता दें कि इस गिरोह ने शहर में एक दर्जन से ज्यादा बड़े वाहनों की चोरी को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-टूटे पुल से लोग कर रहे खतरनाक सफर, कभी भी हो सकता है हादसा
कई सदस्यों के बारे में दी जानकारी
पूछताछ में आरोपी जॉन ने पुलिस के सामने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की भी जानकारी दी. उसने बताया कि कोई भी वाहन चोरी करने के बाद उससे प्राप्त राशि बराबर सभी में बंटती है. पुलिस के अनुसार वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य पहले से जेल में हैं.