झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Vegetable Price in Ranchi: सब्जी बाजार पर बारिश का असर, हरी धनिया खरीदने से गायब हो रही जेब की हरियाली - झारखंड मार्केट प्राइस

बारिश का असर सब्जी बाजार पर भी दिख रहा है. रांची में सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. लोग हरी सब्जियां खरीदने से परहेज कर रहे हैं. टमाटर और धनिया पता खरीदने से पहले लोग कई बार सोच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 11:50 AM IST

रांचीः राजधानी में सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. आलू, प्याज की बात छोड़ दें तो हरी सब्जियों के दाम 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर देखने को मिल रहे हैं. त्योहारों का समय होने के कारण लोग अब मांसाहारी भोजन की जगह शाकाहारी भोजन को पसंद कर रहे हैं. इसीलिए सब्जियों की डिमांड भी अत्यधिक बढ़ गई है.

हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खीरा और टमाटर भी करीब 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. आम लोगों की माने तो उनके प्लेट से अब हरी सब्जियां कम होती जा रही हैं आम लोग आलू प्याज और नमक तेल खाने को मजबूर हो रहे हैं.

सब्जी से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार से लगातार बारिश हो रही है इस वजह से भी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. टमाटर फिलहाल नासिक और बेंगलुरु से आ रहे हैं, जिस वजह से टमाटर 80 रुपये से 100 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं.

रांची के बाजार में मिलने वाली सब्जियों के दाम:

झारखंड में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)
टमाटर 80-90 रुपये
आलू 25-30 रुपये
प्याज 25-30 रुपये
सेम 80-90 रुपये
हरा मटर 250 रुपये
फूल गोभी 80 रुपये
बंद गोभी 40-50 रुपये
गाजर 65-70 रुपये
खीरा 65 रुपये
लहसुन 90 रुपये
अदरक 100 रुपये
हरी मिर्च 100 रुपये
कद्दू 35 रुपये
शिमला मिर्च 100 रुपये
बैगन 50 रुपये
करेला 65 रुपये
भिंडी 35 रुपये
मूली 40-50 रुपये
परवल 65 रुपये
धनिया पत्ता 400 रुपये
नेनुआ 50 रुपये





ABOUT THE AUTHOR

...view details