झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Vaccination in jharkhand: झारखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू, टीकाकरण को लेकर उत्साह - झारखंड न्यूज

झारखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन में शुरू हो चुका है. राज्य में लगभग 23 लाख 98 हजार किशोर हैं. रांची में इनकी संख्या 2 लाख 78 हजार है. टीकाकरण को लेकर किशोरों में काफी उत्साह है.

vaccination 15 to 18 years in jharkhand
झारखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 3, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 1:53 PM IST

रांचीः आज से झारखंड में भी 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए कोवैक्सीन का टीका दिये जाने के अभियान की शुरुआत हो गई. रांची में इसकी शुरुआत जिला स्कूल सहित चार विद्यालयों से हुई. किशोर छात्रों में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है तो छात्र-छात्राओं को पढ़ाने वाले शिक्षक भी उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ेंःभारत में कोविड-19 के 33,750 नए मामले, ओमीक्रोन के 1700 केस दर्ज

राज्य में 15-18 वर्ष के 23 लाख 98 हजार किशोर

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 15 से 18 वर्ष के किशोरों की संख्या करीब 23 लाख 98 हजार हैं. जिन्हें वैक्सीनेशन के इस चरण में टीका दिया जाएगा. आज से शुरू हुए इस अभियान के लिए करीब 500 वैक्सीनेशन सेशन बनाये गए हैं जिसे अर्बन और रूरल में बांटा गया है. राज्य में प्रखंडस्तर पर किशोरों के लिए टीकाकरण सेशन की व्यवस्था की गई है. वहीं शहरों में भी अलग से इसकी व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर
रांची के इन पांच विद्यालयों से शुरू हुआ 15-18वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम

रांची के जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण खलखो ने बताया कि आज रांची के जिला स्कूल, मारवाड़ी स्कूल, गौरीदत्त मंडवलिया स्कूल रातू रोड, DAV हेहल और GOVT +2 स्कूल, कांके में 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों को covaxin का टीका दिया जा रहा है. यहां सिर्फ वहां के छात्र छात्राएं जिनका जन्म 2005, 2006 और 2007 में हुआ हो उनको टीका दिया जा रहा है. इसके अलावा राजधानी रांची में 7 अन्य टीकाकरण केंद्र किशोरों के लिए बनाया गया है. रांची जिले में करीब 02 लाख 78 हजार की संख्या 15 से 18 वर्ष के किशोरों की है जिन्हें वैक्सीन देनी है.

सिविल सर्जन खुद करते दिखे किशोरों के वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग

रांची सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार खुद राजधानी के अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर किशोरों के टीकाकरण का जायजा लेते दिखे. वहीं स्कूली छात्रों की वैक्सीन लेने के बाद काउंसलिंग की गई कि आज टीका ले लेने के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन, सोशल डिस्टेंसिग और मास्क लगाना जरूरी है.

वैक्सीनेशन सेंटर पर भी किशोर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डॉ. शशिभूषण खलखो ने कहा कि पहले से cowin एप पर या फिर टीकाकरण केंद्र पर भी आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रांची जिला स्कूल की शिक्षक कविता महतो ने किशोरों में टीकाकरण शुरू होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात की तसल्ली होगी कि उनके छात्र अब सुरक्षित हैं.

Last Updated : Jan 3, 2022, 1:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details