झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,08,786, अब तक 963 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 49 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 505 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,54,837 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,90,791 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 87,99,249 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

updates of corona patients in jharkhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Nov 29, 2020, 7:52 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,08,786 पहुंच गया है. इनमें कुल 1,05,669 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 963 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 209 मरीज मिले.

40,38,983 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 40,38,983 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 97.11% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.88% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 6,066 5,906 54
चतरा 1,358 1319 11
देवघर 3,444 3,375 23
धनबाद 7,001 6,806 90
दुमका 1,320 1,276 10
पूर्वी सिंहभूम 17,150 16,474‬ 351
गढ़वा 2,672 2,616 10
गिरिडीह 3,369 3344 14
गोड्डा 2,037 2012 10
गुमला 2,192 2108 3
हजारीबाग 4,184 4094 32
जामताड़ा 1,190 1,133 4
खूंटी 2,037 1989 5
कोडरमा 3,342 3,291 28
लातेहार 1,818 1,773 6
लोहरदगा 1,693 1,643 10
पाकुड़ 889 829 2
पलामू 3,273 3,205 17
रामगढ़ 4,243 4,147 25
रांची 27,769 26,806 195
साहिबगंज 1,591 1,542 9
सरायकेला 3,583 3,503 11
सिमडेगा 1,959 1939 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,606 4,539 38
कुल 1,08,786 1,05,669 963

ABOUT THE AUTHOR

...view details