झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 91,254 संक्रमित, 781 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 70,496 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई. देश में फिलहाल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं, जबकि 59,06,069 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 964 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,06,490 हो गया है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 10, 2020, 4:23 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 91,254 पहुंच गया है. इनमें कुल 81,654 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 781 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 768 मरीज मिले.

25,76,536 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 25,76,536 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 89.47% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,444 4039 34
चतरा 1246 1117 8
देवघर 2,695 2,582 15
धनबाद 5,502 4948 68
दुमका 1142 943 8
पूर्वी सिंहभूम 15195 13196 314
गढ़वा 2280 2147 9
गिरिडीह 3183 3048 11
गोड्डा 1767 1653 7
गुमला 1782 1554 2
हजारीबाग 3756 3353 25
जामताड़ा 879 778 2
खूंटी 1716 1454 4
कोडरमा 3,113 2917 25
लातेहार 1589 1402 5
लोहरदगा 1375 1108 8
पाकुड़ 799 711 2
पलामू 2855 2748 12
रामगढ़ 3,682 3500 22
रांची 21975 19083 143
साहिबगंज 1383 1313 9
सरायकेला 3213 2845 9
सिमडेगा 1713 1572 4
पश्चिमी सिंहभूम 3970 3642 35
कुल 91,254 81,654 781
Note: राज्य में अभी कुल 8819 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details